घूसखोरी हर क्षेत्र में बढ़ गई है, अब तो सरकारी अस्पताल के मरीज़ों से भी पैसों की मांग की जा रही है। जी हां कोरिया ज़िले के ज़िला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में ऑपरेशन के बदले एक सिविल सर्जन ने पैसे की मांग की। दरअसल वहां एक मरीज़ इलाज के लिए पहुंचा था, लेकिन स्थिरोग विशेषज्ञ एवं प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.राजेन्द्र बंसारिया ने मरीज़ से ऑपरेशन के बदले पैसे मांगे। इस मामले की शिकायत के आधार पर अब डॉ.राजेन्द्र बंसारिया के निलंबन की कार्रवाई की गई है। जारी आदेश में डॉ. बंसारिया के इस घूसखोरी के कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम का उल्लंघन माना गया। चूंकि अब डॉ.राजेन्द्र निलंबित हो चुके हैं, इसलिए निलंबन अवधि में अब वो मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर में रहेंगे।