रायपुर। बिरगांव के एक शैक्षणिक संस्थान में आजादी के अमृत काल के अवसर पर चंद्रयान की सफलता को लेकर एक कार्यक्रम का रायपुर सांसद सुनील सोनी के मुख्य अतिथि में आयोजित था।
उपस्थित छात्र छात्राओं के समक्ष सांसद जब चंद्रयान की सफलता का विस्तार से वर्णन कर रहे थे। इस समय कांग्रेस के कार्यकर्ता छात्रों के सामने गाली गलौज करते हुए सांसद महोदय से अभद्र व्यवहार करने लगे।
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि मैने अपने राजनैतिक जीवन में कभी न देखा न सुना की कोई राजनैतिक दल के कार्यकर्ता जब सांसद छात्र , छात्राओ को संबोधित कर रहा हो और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बच्चो के सामने गाली गलोच करे लेकिन ये दृश्य आज मैने देखा । मुझे दुख है ।