बिपत सारथी@पेंड्रा। जिले में आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत महेंद्रगढ से अपने अल्प प्रवास पर पेंड्रा पँहुचे। जहाँ से चरणदास महंत और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को लेकर आज रायपुर में होने वाली प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंने पेंड्रा से हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए रवाना हुए।
पेंड्रा पहुँचे चरणदास महंत का हेलीपैड में ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चरणदास महंत ने कहा कि आज की मीटिंग चुनाव लड़ने वालों के भाग्य के निर्माण और उनके टिकट देने के संदर्भ में रखी गई है। रायपुर में आज 9 बजे प्रदेश प्रभारी शैलजा के साथ होगी चुनाव समिति की अहम बैठक होनी है.