दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में बाइक सवार युवकों के उत्पाद और हंगामे का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें दो युवक चलती बाइक पर नहाने का स्टंट करते दिख रहे है. दोनों युवक अपनी शर्ट उतार कर साबुन लगाते हुए सड़क पर घूम कर नहाने का स्टंट कर रहे हैं.
इस दौरान दोनों युवक हो हल्ला कर रहे हैं. इससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई. बड़ा हादसा भी हो सकता था. वायरल वीडियो की जानकारी के बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने थाना फरसपाल की ओर से युवकों पर कार्रवाई की. जिसके बाद दोनों युवकों ने पुलिस से माफी मांगी और थाने में उठक बैठक किया.
पुलिस ने आरोपी युवकों को चेतावनी दी और आगे से ऐसी वारदात करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही. ये वीडियो दंतेवाड़ा नगर के बस स्टैंड के पास के अमित कलेक्शन के सामने का है. दोनों युवकों का नाम देवदास कर्मा और अंकुश कर्मा हैं. दोनों को पुलिस की ओर से चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.