गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के ग्राम तनौद में जमीन विवाद को लेकर अपने चाचा की हत्या करने वाले दो भतीजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की दोपहर यह घटना समाने आई थी, जब खेत का सीमाकंन कराने पटवारी के पास पहुंचे। चाचा के सिर को पत्थर से कुचलकर संतोष और उत्तम साहू ने हत्या कर दी। हत्या का अपराध कायम कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम तनौद में गुरुवार की दोपहर जमीन विवाद पर दो भतीजे ने मिलकर चाचा के सिर को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के बीच मृतक खोलबहरा साहू के खेत का सीमांकन होना था जिसके लिए वो गांव के पटवारी कार्यालय के पास पहुंचा था वहां पहले से ही उपस्थित मृतक के भतीजे संतोष साहू उत्तम साहू से उसका विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों आरोपी भतीजे गुस्से में आकर अपने चाचा खोलबहरा को दिनदहाड़े पत्थर से सिर को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर शिवरीनारायण थाना प्रभारी रविंद्र अनंत अपने टीम के साथ पहुंचे और भाग रहे दोनों आरोपी को रास्ते से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है वहीं इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है।