गुड्डू यादव@ मुंगेली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज चुनावी प्रचार करने मुंगेली के अमोरा गांव पहुंचे। जहाँ पर उन्होंने आम सभा को संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी के पक्ष में समर्थन मांगा। आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने सरकार के कार्यों को गिनाया। साथ ही कहा कि जब कोरोना की महामारी फैली थी हमने किसानों को ऋण माफ कर राहत दी,वही व्व लोग ताली,थाली और मोमबत्ती जलवा रहे थे और अपनी घोषणा पत्र को को आम लोगो के सामने विस्तार से रखा।
वही कर्जा माफी के टाइमिंग पूछे जाने पर कहा कि जैसे ही मंत्री पद की शपथ होगी। पहला हस्ताक्षर उसी पर होगा,वही आज सूरजपुर में प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ में रोहिग्या को बसाए जाने और आदिवासीयों के जमीन छीने जाने ,तीज त्योहार न माना पाने के आरोप के जवाब में कहा कि रोहिग्या विदेशी है और विदेशियों को रोकने का काम केंद्र सरकार का है। ये काम कूद केंद्र कर रही है,वही सुकमा के मतदान केंद्र में हुए नक्सली हमले को छूट पुट घटना बताया।