रायपुर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस की। निर्वाचन आयोग ने चुनाव तारीख़ों की घोषणा कर दी है, इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागु हो गई है। आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने चुनावी तैयारियो को लेकर कहा कि- जागो कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान का प्रयास रहेगा। उन्होंने बताया कि- रायपुर जिले में नगरीय निकायों में कुल 1290 मतदान केंद्र होंगे। रायपुर नगर निगम के 70 वार्डो में 1095 मतदान केंद्र होंगे, जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1378 मतदान केंद्र होंगे। इसके साथ ही नगरीय निकाय में 69 और त्रिस्तरीय पंचायत के लिए 4 सहायक मतदान केंद्र होंगे। इस बार रायपुर नगर निगम में कुल 10 लाख 36 हजार 79 मतदाता वोट डालेंगे। नगरीय निकाय चुनाव में 11 रिटर्निंग ऑफिसर होंगे. वहीं पंचायत में 5 रिटर्निंग और 74 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।