केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कटघोरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि- कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के लिए देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण करती रही है। श्री शाह ने आरोप लगाया कि- कांग्रेस पार्टी का एक ही सूत्र है- झूठ बोलो, जितना हो सके ज़ोर से बोलो और उसे सार्वजनिक रूप से बोलो। मोदी गारंटी की बात करते हुए उन्होंने कहा- जब तक भारत की संसद में भारतीय जनता पार्टी का एक भी सांसद है, एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण को ना वो ख़ुद हटाएंगे, ना ही कांग्रेस पार्टी को हटाने देंगे। बता दें कि- कोरबा लोकसभा सीट से पार्टी ने सरोज पांडेय को प्रत्याशी बनाया है, जिस पर सात मई को मतदान होना है।