Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
चोरी का खुलासा: BSNL लाइन के 700 मीटर प्लास्टिक के पाइप एवं चोरी में उपयुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार

टीकमगढ़
चौकी देरी थाना खरगापुर अंतर्गत  दिनांक 29.05.24 को फरियादी शिवमंगल  पिता नारायण सिंह परिहार उम्र 55 साल निवासी ग्राम बागोता थाना सिविल लाइन छतरपुर  ने चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट की कि ग्राम देरी से ग्राम खेरा डल रही BSNL लाइन के प्लास्टिक के पाइप (सांटा ) को  कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। जिसकी कीमत करीब 70,000 रूपए थी। आवेदन पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र. 145/24 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल माल मुल्जिम की तलाश शुरू कर दी गई।
उक्त अपराध के खुलासे एवं माल- मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  रोहित कशवानी के निर्देशन में। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़  राहुल कटरे एवं थाना प्रभारी खरगापुर निरी.  पंकज शर्मा के मार्गदर्शन मे चौकी देरी पुलिस के  द्वारा तत्काल कार्यवाही कर अज्ञात आरोपियो व माल मुलजिम की तलाश शुरू कर दी गई। दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना पर 02 व्यक्तियों छिदामी पिता मूलुआ कुशवाहा उम्र 29 साल और सुनील पिता भगवत यादव उम्र। 26 साल दोनों निवासी ग्राम खैरा चौकी देरी को आज दिनांक 31.05.24 को  हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
जिन्होंने फरार आरोपी ब्रजेंद्र पिता सिल्ली उर्फ जाहर सिंह उम्र 35 साल निवासी ग्राम कंचनपुरा खेरा चौकी देरी के साथ उसके ट्रैक्टर ट्रॉली से  प्लास्टिक का सांटा  चोरी करना कबूल किया। आरोपीगण  छिदामी पिता मूलुआ कुशवाहा उम्र 29 साल और सुनील पिता भगवत यादव उम्र। 26 साल दोनों निवासी ग्राम खैरा चौकी देरी  से  चोरी किए गए करीबन 700 मीटर प्लास्टिक का सांटा कीमती 45000 एवं  चोरी में उपयुक्त किया गया   लाल रंग का महिंद्रा ट्रेक्टर ट्राली  कीमत करीब 04 लाख 50,000 रूपये जिन्हे मौके से जप्त किया गया। फरार आरोपी ब्रजेंद्र पिता सिल्ली उर्फ जाहर सिंह उम्र 35 साल निवासी ग्राम कंचनपुरा खेरा चौकी देरी की तलाश जारी है
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरी. चन्दन शाक्य, प्र.आर. 355 सुनील बाल्मिक  आर. 621 अवनीस यादव,आर. 138 ललित कुशवाहा, रामकेश पटेल, अमित अहिरवार, अरविंद मिश्रा,राहुल टिकरिया  की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

The post चोरी का खुलासा: BSNL लाइन के 700 मीटर प्लास्टिक के पाइप एवं चोरी में उपयुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार first appeared on .

The post चोरी का खुलासा: BSNL लाइन के 700 मीटर प्लास्टिक के पाइप एवं चोरी में उपयुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=147514&utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=theft-exposed-02-accused-arrested-along-with-700-meters-of-plastic-pipe-of-bsnl-line-and-tractor-trolley-used-in-the-theft