सिटी कोतवाली दुर्ग के अंतर्गत मुर्गा चोरी का मामला सामने आया है। सुभाष नगर के रहने वाले सलीम ख़ान की चिकन दुकान से चोरों ने 9 मुर्गों सहित गल्ले में रखे चिल्हर की भी चोरी कर ली। सलीम ख़ान इंदिरा मार्केट में अज़ीज़ पोल्ट्री के नाम से चिकन दुकान चलाते हैं, चोरी की घटना वहीं हुई है। सलीम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि- वो 23 मई की दरमियानी रात लगभग 10 बजे दुकान में ताला लगाकर घर चला गया। जब अगले दिन सुबह क़रीब 8 बजे उसने दुकान खोली तो देखा कि दुकान की शटर का ताला टूटा हुआ है। उसे दुकान में चोरी का शक हुआ, उसने दुकान में रखे गल्ले को खोला तो चिल्हर पैसों के साथ उसके आधार कार्ड की फोटोकापी नहीं थी। अंदर जाकर मुर्गों की गिनती की, तो 9 मुर्गे ग़ायब थे। फ़िलहाल पुलिस मुर्गा चोर की तलाश कर रही है।