नई दिल्ली। रविवार को छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा. इसके लिए प्रयागराज में संगम किनारे छठ पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी एलसीडी टीवी लगाई गई है. वहीं पूजा आयोजकों ने कहा कि वो छठ मैय्या से भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
इतना ही नहीं प्रयागराज में संगम तट पर लगे पूजा पंडाल में भगवान सूर्य की मूर्ति के पास इंडियन टीम के पोस्टर भी लगवाए गए हैं. इसके लिए छठ पूजा पंडाल में टीम इंडिया की जीत के लिए रामायण पाठ भी कराया जा रहा है.
हर साल संगम नगरी प्रयागराज में छठ पूजा के अवसर पर गंगा किनारे छठ पूजा पंडाल बनाया जाता है. हालांकि इस बार छठ पूजा पंडाल में टीम इंडिया की जीत के लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं. घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी एलसीडी टीवी लगाई गई है ताकि लोग वहीं से मैच का सीधा लाइव प्रसारण देख सकें.
वहीं पूजा पंडाल के पंडित ने इसको लेकर कहा कि हम भगवान सूर्य की प्रतिमा बैठाकर छठी मैय्या से प्रार्थना कर रहे हैं कि इस साल वर्ल्ड कप भारतीय टीम जीत जाए. इसके लिए विशेष पूजा-अर्चना भी की गई है. उन्होंने कहा मैच खिलाड़ी जीतेंगे लेकिन जश्न पूरा देश मनाएगा और इससे भारत का नाम और रौशन होगा.
वहीं इस छठ पूजा के आयोजकों ने कहा कि इस बार वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर उत्साह और आनंद चरम पर हैं. छठ घाट पर मौजूद सभी लोग छठी मैय्या से कामने कर रहे हैं कि इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत कर आए. श्रद्धालुओं के मैच देखने के लिए घाट पर ही बड़ी दीवी लगाई गई है.