टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ का दक्षिण बस्तर क्षेत्र इन दिनों स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के रंगाईपाड़ में एक अज्ञात बीमारी से 4 ग्रामीणों की मौत हो गई है।
अचानक हो रही ग्रामीणों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग को भी सकते में डाल दिया है। इस अज्ञात बीमारी को लेकर जिले में हड़कंप मचा हुआ है। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिली आनन-फानन में प्रशासन ने एक मेडिकल टीम को रवाना कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मौतों का सिलसिला सुकमा जिले के रेगड़गट्टा में 61 लोगों की अज्ञात बीमारी से मौत के बाद अब रंगाईपाड़ में जारी है। ऐसी सूचना है कि पैर में सूजन जैसी बीमारी लोगों को मौत की नींद सुला रही है।
फिलहाल मौके पर गई टीम को 5 लोगों में अज्ञात बीमारी के लक्षण मिले हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। जहां मरीजों का उपचार आरंभ कर दिया गया है। संबंधित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप