रायपुर। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर छत्तीसगढ़वासियों का आज इंतजार खत्म होगा। राजधानी रायपुर में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है, जिसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा, जिसके लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा रायपुर के बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं। जहां उनका ढोल नगाड़ों से स्वागत हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक आज शाम 4 बजे होने वाली इस बैठक में पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, दुष्यंत गौतम के साथ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, मनसुख मांडवीया, नितिन नवीन भी मौजूद रहेंगे।