रायपुर। छत्तीसगढ़ में आप पार्टी की बड़ी टीम ने मंगलवार को बीजेपी में प्रवेश किया। इसमें संगठन पदाधिकारियों के अलावा पदाधिकारी हमारी नीति रीति और विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। अखंड लोकतांत्रिक पार्टी का बीजेपी में विलय हो गया। नव सदस्यता सम्मेलन के प्रभारी अजय चंद्राकर और सह प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि अब जिलों में बीजेपी प्रवेश के कार्यक्रम किए जायेंगे। आप की सभी कार्यकर्ता यहां नहीं आ सकते थे, इसलिए जिलों में उनकी सदस्यता ग्रहण करवाई जायेगी।