रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में 6 महीने से 5 साल तक के 67.2 फ़ीसदी बच्चे एनीमिया के शिकार हैं. पूरे देश में बच्चों में एनीमिया के मामले में छत्तीसगढ़ 13वें नंबर पर है.
यही हाल महिलाओं का है.
संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह तथ्य सामने आया.
एनीमिया एक रक्त विकार है, जिसमें लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या या हीमोग्लोबिन का स्तर कम हो जाता है. इससे शरीर को ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा नहीं मिल पाती.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में 15 से 49 साल की 51.8 फीसदी गर्भवती महिलाओं में एनीमिया है.
यहां तक कि राज्य में 15 से 49 वर्ष की 60.8 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया की शिकार हैं. पूरे देश में महिलाओं में एनीमिया के मामले में छत्तीसगढ़ 11वें नंबर पर है.
The post छत्तीसगढ़ की 60 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.