रायपुर | संवाददाता: केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के अलग-अलग टोल प्लाजा से हर साल एक हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की रकम वसूलती है. अकेले ठाकुर टोला टोल प्लाजा से केंद्र सरकार एक साल में 133.82 करोड़ की कमाई करती है.
केंद्र सरकार के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार राज्य में 22 टोल प्लाजा हैं, जिनसे पिछले साल यानी 2023-24 में केंद्र सरकार ने 1009.74 करोड़ रुपये की कमाई की.
धनक टोल प्लाजा से पिछले साल 118.81 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, वहीं छुहीपाली टोल प्लाजा से 88.13 करोड़. जगतारा टोल प्लाजा से 20.88 करोड़, मशोरा टोल प्लाजा से 23.37 करोड़, बदाईगुड़ा से 16.61 करोड़ की कमाई केंद्र सरकार ने की.
दुर्ग बाईपास के टोल प्लाजा से पिछले साल केंद्र सरकार ने 107.11 करोड़ रुपया कमाया.
इसी तरह कुम्हारी टोल प्लाजा से केंद्र की कमाई 29.59 करोड़ रुपये थी. मंदिर हसौद का 2022-23 का जो आंकड़ा उपलब्ध है, उसके अनुसार केंद्र को 71.81 करोड़ रुपये मिले थे.
2023-24 में लखोली टोल प्लाजा से 75.72 करोड़, तरपोंगी से 92.24 करोड़, मुडियापारा से 10.83 करोड़ और मुढ़ीपार से 11.82 करोड़ रुपये केंद्र ने कमाए.
भोजपुरी टोल प्लाजा से केंद्र को 92.11 करोड़ की कमाई हुई, वहीं परघाट से 27.58 करोड़ की कमाई केंद्र को हुई.
लिम्हा टोल प्लाजा से 2022-23 में केंद्र सरकार की कमाई 47.31 करोड़ थी. अगले साल यानी 2023-24 में केंद्र ने इस टोल प्लाजा से 74.69 करोड़ की कमाई की.
चोटिया टोल प्लाजा से 21.15 करोड़, पचीरा से 4.34 करोड़, महाराजपुर से 5.49 करोड़, लोदाम से 6.73 करोड़, झलमला से 35.14 करोड़ और मदनपुर टोल प्लाजा से केंद्र सरकार को 13.58 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
The post छत्तीसगढ़ के टोल प्लाज़ा से सालाना 1000 करोड़ से अधिक की कमाई appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.