रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी मंत्री रामविचार नेताम एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां चिकित्सकों ने कहा है कि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.
पुलिस के अनुसार राज्य के कृषि और आदिमजाति कल्याण विभाग मंत्री रामविचार नेताम कवर्धा-बेमेतरा के रास्ते से रायपुर लौट रहे थे. तभी जेवरा गांव के पास उनकी कार एक पिकअप से टकरा गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
इसके बाद श्री नेताम को ग्रीन कॉरिडोर बना कर राजधानी रायपुर के अस्पताल में लाया गया. अस्पताल की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार रामविचार नेताम के दोनों हाथ में गंभीर चोट लगी है. इसके अलावा उनके सिर में भी चोट आई है.
हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि वे ख़तरे से बाहर हैं.
इधर उनके घायल होने की ख़बर मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मंत्री रामविचार नेताम का हालचाल जाना. इधर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने X पर लिखा- मैं प्रभु श्री राम से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
The post छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री रामविचार नेताम सड़क दुर्घटना में घायल appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.