रायपुर। राहुल गांधी को सजा के मामले में राजीव भवन में कांग्रेस की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। जिसमें शामिल होने छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलेजा मंगलवार रायपुर पहुंचेगी। कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कांग्रेस सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष शामिल होंगे। सैलजा यहां पत्रकारवार्ता को भी संबोधित करेंगी। कांग्रेस ने देश की सभी राजधानियों में संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से जनता के बीच वस्तुस्थिति का निर्णय लिया है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्त्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकारवार्ता करेंगे।