रायपुर | संवाददाता: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने छत्तीसगढ़ में कई कोयला और शराब व्यापारियों, अधिकारियों, सीए और कारोबारियों के यहां छापा मारा है. इस छापामारी की चर्चा दो दिन से चल रही थी.
सूत्रों के अनुसार आज रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, महासमुंद और बिलासपुर में केंद्रीय सुरक्षाबल के जवानों के साथ ईडी के अधिकारियों ने तड़के छापामारी की यह कार्रवाई की.
जिन अफसरों और नेताओं के घर छापामारी की गई है, उनका संबंध कोयला और शराब से रहा है.
कहा जा रहा है कि 2020 में आयकर विभाग की छापामारी से जो इनपुट्स मिले थे, उसी को आधार बना कर अब तक कार्रवाई जारी है.
हालांकि भूपेश बघेल की सरकार में आयकर विभाग और ED की छापामारी की कार्रवाई नई नहीं है.
ED ने इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है.
ED सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका को काफी महत्वपूर्ण बताती रही है लेकिन पिछले साल से अब तक यह याचिका महज तारीख पर तारीख, के दौर से गुजर रही है.
हालत ये हुई है कि न्यायपालिका और छत्तीसगढ़ के शीर्ष राजनेताओं के कथित सांठगांठ से अपराधियों को बचाने के आरोप वाली यह याचिका, देश के मुख्य न्यायाधीश की अदालत में जब आई तो याचिकाकर्ता की ओर से दलील देने वाले तुषार मेहता की अनुपस्थिति के कारण मामले को आगे बढ़ाना पड़ा.
मंगलवार को ईडी की छापामारी ऐसे समय में हुई है, जब इस याचिका की सुनवाई बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में होनी है.
The post छत्तीसगढ़ में अफसर, नेताओं पर ED का छापा appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.