Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ में आरक्षण ऊर्फ कहां हो शेक्सपियर?

कनक तिवारी
विश्व के असाधारण नाटककार और कवि विलियम शेक्सपियर ने ‘कॉमेडी आफ एरर्स‘ नाम का हास्य नाटक भी लिखा था. उसमें सभी प्रमुख चरित्रों के दोहरे चेहरे बार बार दृश्य पटल पर लटक आते हैं. दर्शक या पाठक को नाटक की थीम के साथ जुड़कर हंसने और गुदगुदी खिलाने का काफी मौसम मिलता है.

इसी नाटक पर आधारित कॉमेडी फिल्म ‘अंगूर‘ बनी थी जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. छत्तीसगढ़ में आरक्षण विवाद को लेकर मुख्य किरदारों के परेशान दिमाग चरित्रों को पढ़ते हुए और ‘कॉमेडी ऑफ एरर्स‘ की याद आना स्वाभाविक है.

किस्सा कोताह यह है कि 19 सितंबर, 2022 को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों के आरक्षण संबंधी 2012 के राज्य के संशोधन विधेयक को दो तीन आधारों पर खारिज कर दिया था.

पहला यह कि कुल आरक्षण सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसले इंदिरा साहनी में की गई बंदिश के कारण 50 प्रतिशत से ज्यादा सामान्य तौर पर नहीं हो सकता.

दूसरा यह कि राज्य सरकार अर्थात् भाजपा सरकार ने 2012 में संशोधन विधेयक पारित करने के बावजूद क्वांटिफाइबल डाटा (परिमाणात्मक आंकड़े) संतोषजनक ढंग से नहीं बनाए कि किस तरह कमजोर वर्गों को आरक्षण की ज़रूरत है. कितने पद खाली हैं और सरकार द्वारा प्रस्तावित संख्या में नियुक्त कर दिए जाने से प्रशासकीय स्तर कैसे कायम रहेगा.

मजा यह है कि बहस तो कांग्रेस सरकार के वक्त हुई जिसके कानूनी कर्ताधर्ताओं ने भी यह देखने की जहमत नहीं उठाई कि भाजपा सरकार के फैसले में सुप्रीम कोर्ट के फैसलों में दिए गए निर्देशों का ठीक से पालन नहीं हुआ है. भाजपा की आधी अधूरी वर्जिश की ताईद करते कांग्रेसी वकीलों ने बहस कर दी. नतीजा पुनर्मूषको भव रहा.

चीफ जस्टिस ने साफ कहा कि सरकार संतुष्ट करने में असमर्थ रही है. संवैधानिक सलाह पाकर छत्तीसगढ़ सरकार ने दुबारा संशोधन विधेयक 2022 पारित किया. हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ स्थगन नहीं मिलने के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट में आखिरी बहस में भी हाई कोर्ट का फैसला कायम रह जाने की संभावना रही होगी.

दुबारा संशोधन करने से राज्य सरकार को उम्मीद रही होगी कि औपचारिक रूप से राज्यपाल द्वारा उस पर हस्ताक्षर कर दिया जाएगा.

पेंच यहीं पर अटक गया. राज्यपाल को राज्य सरकार के विधायी आचरण से शायद संतुष्टि नहीं हुई. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट निर्णयों के निर्देशों के प्रकाश में कई तरह के स्पष्टीकरण मांगे.

स्पष्टीकरण की मांग को पब्लिक डोमेन में नहीं आना चाहिए था लेकिन उसे छबि बरकरार करने के कारण लाया गया. राज्य सरकार ने जो जवाब दिया उसमें संविधान के उसी अनुच्छेद 163 पर निर्भर होना ही दिखा कि राज्यपाल को मंत्रिपरिषद की सलाह से बिना किसी ना नुकुर के चलना होगा.

अनुच्छेद 163 कहता है, ‘‘राज्यपाल को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रि-परिषद्-(1) जिन बातों में इस संविधान द्वारा या इसके अधीन राज्यपाल से यह अपेक्षित है कि वह अपने कृत्यों या उनमें से किसी को अपने विवेकानुसार करे, उन बातों को छोड़कर राज्यपाल को अपने कृत्यों का प्रयोग करने में सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रि-परिषद् होगी जिसका प्रधान, मुख्य मंत्री होगा.‘‘

फिर शायद राज्यपाल की ओर से सवाल उछाला गया कि राज्यपाल ने तो केवल आदिवासी वर्गों के लिए ही दुबारा संशोधन विधेयक पारित करने की इच्छा जाहिर की थी क्योंकि आदिवासी वर्ग का आबादी के अनुपात में 32 प्रतिशत आरक्षण घटाकर 20 प्रतिशत हो गया था.

सरकार और राजभवन के बीच गोपनीय पत्राचार मीडिया में भी उछलता रहा जो कतई मुनासिब परम्परा नहीं है. लोकप्रिय होने की हविश ने भी आग में घी डालने का काम किया.

ऐसे गंभीर प्रश्नों को सड़क के प्रदर्शनों पर डालने के साथ साथ मीडिया में वाहवाही लूटने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए गए. राजभवन तक जनमार्च भी किया गया. भाजपा चुप कैसे बैठे? आग लगाए जमालो दूर खड़ी का मुहावरा उस पर भी चस्पा किया गया.

यह अनुभव में है कि राज्यपाल का पद हकीकत और व्यवहार में तो केन्द्र सरकार का किसी भी राज्य में एक्सटेंशन काउंटर ही हो जाता है. संविधान कहता रहे कि राज्यपाल एक स्वायत्त संवैधानिक इकाई है. राज्यपाल ने चुप्पी मार दी तब छत्तीसगढ़ सरकार को संवैधानिक सलाह और व्यूह रचना शायद दिल्ली से सिखाई गई होगी. क्योंकि बड़े मुकदमों के पैरवीकार तो वहीं रहते हैं.

फिर सरकार और निजी व्यक्ति की ओर से हाई कोर्ट में हालिया याचिका दायर कराई गई कि राज्यपाल को लंबे वक्त तक केवल चुप बैठने का संवैधानिक क्षेत्राधिकार नहीं है. याचिका में राज्यपाल पर कई तरह के आरोप भी लगाए गए जो संवैधानिक भाषा में लिखने के बावजूद राजनीति की गंध से सराबोर हैं.

अब जानकारी है कि राज्यपाल की ओर से हाई कोर्ट की नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया जाना है क्योंकि संविधान के अनुच्छेद 361 के अनुसार (1) राष्ट्रपति अथवा राज्य का राज्यपाल या राजप्रमुख अपने पद की शक्तियों के प्रयोग और कर्तव्यों के पालन के लिए या उन शक्तियों का प्रयोग और कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने द्वारा किए गए या किए जाने के लिए तत्यार्पित किसी कार्य के लिए किसी न्यायालय को उत्तरदायी नहीं होगा.

राज्यपाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक पीठ के एक निर्णय रामेश्वर प्रसाद बनाम भारत संघ पर भरोसा किया जा रहा है. राज्यपाल के खिलाफ उनके तहत कार्य कर रही सरकार द्वारा ही हाई कोर्ट में मामला दायर करना एक अजीबोगरीब संवैधानिक परि​स्थिति है.

अनुच्छेद 154 (1) कहता है ‘‘राज्य की कार्यपालिका शक्ति राज्यपाल में निहित होगी और वह इसका प्रयोग इस संविधान के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा.‘‘

लगता नहीं कि हाई कोर्ट कुछ कर पाएगा. ऐसी संवैधानिक पेचीदगियों का अंतिम निराकरण हाई कोर्ट के एकल जज द्वारा तो क्या दूसरी बड़ी पीठ द्वारा भी किया जाने की संवैधानिक संभावना या परम्परा दिखती नहीं. मामले में केन्द्र सरकार को भी पक्षकार बनाए जाने से गेंद अब केन्द्र सरकार के पाले में भी है.

राज्य के विधेयक को संविधान की नौवीं अनुसूची में जगह दिलाने का राज्य सरकार का इरादा बिना संसद की मंजूरी के वैसे भी नहीं हो सकता. बेचारा आरक्षण तो हाशिए पर चला गया. राजनीतिक मल्ल युद्ध के लिए अखाड़े की धरती तैयार हो रही है. इसी साल विधानसभा के चुनाव भी हैं. इसलिए वोट बैंक पर पकड़ की अहमियत संविधान के प्रति निष्ठा से कहीं ज्यादा राजनेताओं को होगी.

निर्वाचित विधायिका के ऊपर राज्यपाल को एकाधिकार नहीं हैं कि अधिकारों के प्रतिरोध के कारण संविधान को ही गतिरोध का सामना करना पड़े. राज्यपाल के अधिकारों में एक शब्द ‘यथाशीघ्र‘ भी है.

उसका आशय कई महीनों तक हस्ताक्षर नहीं करना तो नहीं माना जा सकता. इसके अतिरिक्त राज्यपाल के पद को राजनीति में घसीटा जाना भी कतई मुनासिब नहीं है. इससे संविधान की हेठी होती है.

यह कई बार हुआ है कि राज्यपाल केन्द्र के एजेंट के तौर पर काम करते हैं लेकिन फिर भी सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक व्याख्या की है कि राज्यपाल का पद स्वायत्त है. उस पर नियुक्त होने के बाद उन्हें केवल संवैधानिक आचरण करना चाहिए. हालांकि व्यवहार में ऐसा होता नहीं है क्योंकि केन्द्र सरकार तो राज्यपाल पद पर संवैधानिक ज्ञान के ही प्रतिनिधियों का मनोनयन नहीं करती है.

कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ वह राज्य है जहां कांग्रेस भाजपा के मल्ल युद्ध के कारण अखाड़े में पिटना तो आदिवासी और अन्य उपेक्षित वर्गों को ही है. न तो उसके पास कोई बड़ा वकील है. न उनमें कोई जागरूक चेतना है. न ही राजनीतिक पार्टियों में उनकी हिस्सेदारी के लिए जम्हूरियत की चेतना है.

आरक्षण प्रकरण में नायाब संवैधानिक आचरण की छटाएं देखने के बदले राजनीतिक पैंतरेबाजी को ही अगर सहारा बनाया जाएगा. तो संविधान बेचारा टुकुर टुकर देखने के अलावा क्या करेगा. हालांकि संवैधानिक अधिकारों की हेठी और दुर्भावना दिखाई पड़ने पर संविधान न्यायालय लाचार नहीं होंगे.

The post छत्तीसगढ़ में आरक्षण ऊर्फ कहां हो शेक्सपियर? appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/chhattisgarh-reservation-20230210/