छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायती चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। नगरीय निकाय चुनाव दिसंबर में, तो पंचायत चुनाव जनवरी में होगी। इसके लिए मास्टर ट्रेनर ने सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया है। मतदाता सूची तैयार करने का काम 29 नवंबर तक चलेगा। इसमें 18 वर्ष पूर्ण करने वालों के नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग में मंगलवार को आयोग के अधिकारियों और मास्टर ट्रेनर ने उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की समस्याओं का निदान कर सुझाव दिए हैं। तय समय सीमा में शुद्ध मतदाता सूची बनाने का निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर चुनाव को लेकर प्रथम चरण में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 18 सितंबर तक होगी। साथ ही इसी तारीख में प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने कर्मचारियों की चयन और नियुक्ति की जाएगी। 21 सितंबर तक विधानसभा की निर्वाचक नामावली स्थानीय निकाय वार पृथक कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना।
द्वितीय चरण में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन, दावे और आपत्तियां 24 अक्टूबर तक रहेगी। इसके बाद दावा-आपत्ति की अंतिम तारीख 29 अक्तूबर तक निर्धारित किया गया है। प्राप्त दावा का निराकरण 14 नवंबर तक होगा। इसके बाद 29 नवंबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा।
The post छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर अपडेट appeared first on CG News | Chhattisgarh News.