Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ लोक आयोग के दफ्तर में लगी आग

रायपुर। संवाददाताः छत्तीसगढ़ लोक आयोग के दफ्तर में गुरुवार दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण फाइल और दस्तावेज जल कर राख हो गए हैं.

आग लगने की घटना दोपहर दो बजे के करीब घटी. कार्यालय में तब करीब 35-40 कर्मचारी मौजूद थे.

दफ्तर के एक कमरे में धुआं और आग की लपट देख कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई.

कर्मचारी तत्काल कमरों से बाहर निकले और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.

दमकल की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंचती, आग ने कार्यालय के दूसरे कमरों को भी अपनी चपेट में ले लिया था.

हालांकि दमकल विभाग ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया.

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है.

कर्मचारियों ने की पत्रकारों के साथ बदसलूकी

आग लगने की घटना का कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ लोक आयोग के कर्मचारियों ने बदसलूकी की.

कर्मचारी घटना स्थल की फोटो और वीडियोग्राफी करने से मना कर रहे थे.

उन्होंने पत्रकारों के साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की की.

इससे नाराज पत्रकारों ने प्रमुख लोकाय़ुक्त जस्टिश टीपी शर्मा के समक्ष अपना विरोध जताया.

श्री शर्मा ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर खेद जताया और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

The post छत्तीसगढ़ लोक आयोग के दफ्तर में लगी आग appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/fire-broke-out-in-the-office-of-chhattisgarh-lok-ayog-20240620/