रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में टॉप 10 में 9 लड़कियों ने बाजी मारी है. 48 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में ईशानी अवधिया ने टॉप किया है. जबकि दूसरे नंबर पर अर्पित गुप्ता और तीसरे नंबर पर मानसी बिष्ट हैं. टॉप 10 में 9 लड़कियां 48 पदों के लिए 152 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार का लिए चयन हुआ था.
देखिए टॉपर्स की लिस्ट,
जिसमें टॉप 10 में 9 लड़कियां शामिल हैं- – ईशानी अवधिया – अर्पित गुप्ता – मानसी बिष्ट – मुस्कान शर्मा – पारुल साई – हिमांशी सराफ – मिनी ठाकुर – रिद्धी बुरड़ – श्रुति साहू – रिया चक्रवर्ती