रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करीब 40 साल से जारी एयर इंडिया का सफर आज खत्म हो गया। विमान कंपनी एयर इंडिया ने यहां से सामान समेट लिया है।
बता दें कि एयर इंडिया ने रायपुर से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग पहले ही बंद कर दी थी। एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद से ही रायपुर से पहले दिल्ली और अब मुंबई की उड़ानों को बंद कर दिया गया।
बड़ी एयरलाइंस के बंद होने के बाद अब छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो एयरलाइंस हो गई है। आधे से ज्यादा उड़ानें इसी एयरलाइंस की ओर से संचालित की जा रही है। इसके अलावा विस्तारा एयरलाइंस दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानों का संचालन कर रहा है। हालांकि एयर इंडिया की सेवाएं बंद हो जाने से विदेश जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर