रायपुर… छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने- हास्य अभिनेता और नगर निगम रायगढ़ के ब्राण्ड एम्बेसेडर तरुण बघेल एक बार फिर अपनी कॉमेडी से आज हो रही प्रदर्शित मनोरंजक फिल्म “जिमिकांदा” में दर्शको को हास्य से गुदगुदाएंगे और इस फिल्म में हास्य के अलावा एक अलग किरदार में दर्शकों के लिए कुछ डिफरेंट कलाकारी करते नजर आएंगे।
छत्तीसगढ़ी फिल्म “जिमिकांदा” शुक्रवार रायपुर प्रभात सिनेमा सहित छत्तीसगढ़ केअधिकतम सिनेमांघरों में रिलीज होने जा रही है। लव स्टोरी और मया जैसी चर्चित फिल्मों में अपनी कॉमेडी की छाप छोड़ चुके तरुण इस बार कुछ अलग हटकर “जिमिकांदा” फ़िल्म डिफरेंट कलेवर में अंचल के नवोदित प्रतिभाओं के अभिनय से फिल्म में ताजगी का अहसास कराएँगे, वंही दर्शक करण जौहर की फिल्मों की तर्ज पर एक टिकट में पांच हीरो हीरोइन को देख सकेंगे |
गजेन्द्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन के बैनर तले नामचीन युवा एक्टर निर्देशक अनुपम भार्गव के बहुआयामी निर्देशन से सजी इस वर्ष की बहुत ही काम समय में बनी फिल्म “जिमिकांदा” अपने भारी- भरकम स्टार कास्ट के साथ लीक से हटकर फ़िल्म होगी । बॉलीवुड की तर्ज पर बनी इस फिल्म में दर्शकों को वह सब कुछ मसाला, देखने मिलेगा जो वे एक मनोरंजक फिल्म में देखना चाहते हैं। इस फिल्म में अनुपम भार्गव व जाग्रति सिन्हा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म में गीत संगीत छत्तीसगढ़ी सिनेमा के मशहूर सिंगर अनुराग शर्मा के हैं जो फिल्म के रिलीज से पहले सोशल मिडिया और यु ट्यूब पर धूम मचा रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर की तर्ज पर बना टाइटिल सांग जिमी जिमी जिमी,,,,कांदा कांदा कांदा लोकप्रिय होने लगा है और लोगों से गुनगुनाते सूना जा सकता है। रसोई का राजा सब्जी जिमिकांदा की तरह यह फिल्म मनोरंजन की दुनिया में भी सबके उम्मीदों पर खरा उतरेगी गी।
लगभग दो दर्जन फिल्म ,एल्बम , सीरियल में अभिनय कर चुके तरुण बघेल अपने किरदार से ताना बाना बुनते अपने चुटीले अंदाज एक नई पारी खेलते नजर आएंगे। गत वर्ष छत्तीसगढ़ी फिल्म फेयर अवार्ड में” बेस्ट कॉमेडियन “का एवार्ड जीत चुके बघेल का मानना है की विशुद्ध मनोरंजक व साफसुथरी फिल्म होने के कारण इस फिल्म को पुरे परिवार के साथ सिनेमा घर में देखना अपने आप में एक सुखद अनुभव होगा। छत्तीसगढ़ी फिल्म “जिमिकांदा” एक साथ पुरे प्रदेश भर में लगभग दो दर्जन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जिसे लेकर प्रचार जोरों पर है और विभिन्न शहरों में लगातार नुक्कड़ सभा , रोड शो आयोजित किये जा रहे हैं।