रायपुर, 17मार्च। दिव्यांग जनों के लिए देश विदेश में निशुल्क सेवा करने वाले उदयपुर राजस्थान के नारायण सेवा संस्थान की और से दादाबाड़ी एमजी रोड़ में विशाल आर्टिफिशियल लिम्ब मेजरमेंट का आयोजन आज 17 मार्च को हो रहा है।
संस्थान के मीडिया प्रभारी भगवान प्रसाद गौड़ ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि यह शिविर रविवार को प्रातः 08 बजे से शाम 05 बजे तक चलेगा। शिविर में चिकित्सा लाभ लेने वाले दिव्यांग अपने साथ आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र और 2 फोटो दिव्यांगता दिखाते हुए साथ लाये। अधिक जानकारी के लिए 0294-6622222 पर भी काल कर सकते है।
इस शिविर के लिए संस्थान की प्रशिक्षित ऑर्थोटिक्स और प्रोस्थेटिक्स टीम आयेगी। अब तक शिविर में में 700 से ज्यादा दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन हो गया है। शिविर में रायपुर के 30 से अधिक सामाजिक संगठन स्वयंसेवी सहयोग के लिए जुड़े है। संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल इस शिविर में उपस्थित रहेंगे। वे दिव्यांगजनों और संस्थान सदस्यों से भेंट करेंगे।
The post छत्तीसगढ़ के दुर्घटना शिकार दिव्यांगों के लिए विशाल शिविर आज रायपुर में appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.