रायपुर। छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को घोषित हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक बार फिर बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। हालांकि एक सप्ताह के बाद भी बीजेपी ने सीएम पद के नाम का एलान नहीं किया है। रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक 10 दिसंबर को होगी। इस बैठक में सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है।
दरअसल, बीजेपी ने हाल ही में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों के नामों का एलान किया है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर , केन्द्रीय मंत्री मनसुख, सह प्रभारी नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ का पर्यवेक्षक बनाया है। जो कल रायपुर पहुंचेंगे। फिर विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी। इसके बाद रविवार या सोमवार को सीएम के नामों का ऐलान हो जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने यह जानकारी दी।