संदेश गुप्ता@धमतरी। छात्रों के साथ भेदभाव नही चलेगा,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी जिले की जिला संयोजक पूजा यादव ने बताया कि आज एबीवीपी धमतरी के कार्यकर्त्ताओं ने छात्रवृत्ति की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। विषय यह हैं की इस वर्ष की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति सभी विद्यार्थियों तक अभी तक पहुंची नही हैं। कुछ विद्यार्थियो तक ही पहुंची हैं। एसटी, एससी के विद्यार्थियो को ही छात्रवृत्ति मिला हैं।
बाकी अन्य पिछड़ा वर्ग के किसी भी छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली हैं जो की निंदनीय हैं। इस प्रकार से छात्रों के साथ भेदभाव करना निंदनीय हैं। छात्र साल भर छात्रवृत्ति पर निर्भर रहते हैं और छात्रवृत्ति के माध्यम से अपने आगे की पढ़ाई करते हैं अगर उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी तो उनका जीवन अंधकारमय हो जाएगा। कोरोना के बाद से अधिकतर परिवार की स्थिति भी खराब हैं। जिससे वे अपने बच्चो को पढ़ाने में असमर्थ हैं,और जो पढ़ा रहे हैं, वो छात्रवृत्ति पर निर्भर होते हैं।
कलेक्टर और आदिम जाति कल्याण विभाग से निवेदन हैं की छात्रों की छात्रवृत्ति 5 दिन के भीतर मिल जाएं अन्यथा एबीवीपी धमतरी करेगी उग्र आंदोलन प्रदर्शन।
इस अवसर पर छात्रा प्रमुख वैशाली प्रजापति, ज्योति सोनी,सरिका प्रजापति,नेहा साहू,आकृति निषाद, मैकल साहू, भोजराज सिन्हा,महेंद्र बघेल, निराज, मोनू,कुंदन, कुमार साहू,काजल,खुशी,अजय कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।