रायपुर। राजधानी में होने वाले टी 20 मैच के लिए आस्ट्रेलिया और भारतीय खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके हैं। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। छत्तीसगढियां सबसे बढ़िया के नारे लगे। मैच के अनाउंस के कुछ दिन बाद से टिकट मिलना शुरू हो चुका था। जिसे पेटीएम से बुक किया जा सकता था। उससे पहले टिकट के दाम जारी किए थे। टिकट की शुरूआती प्राइस 3500 से स्टार्ट हुआ था। फिर बाकी स्टेडियम के टिकट से तुलना करने पर रायपुर में टिकटों के दाम काफी ज्यादा से शुरू हुए थे। विवाद के बाद टिकट की शुरूआती कीमत 2000 रुपए से शुरू की गई थी। वहीं छात्रों के लिए 1 हजार से टिकट प्राइस स्टार्ट हुआ था। बताया जा रहा है कि छात्रों के लिए टिकट काउंटर बंद कर दिए गए थे। जिसके बाद छात्र काफी उदासीन हो गए थे और टिकट वितरण का अनुरोध कर रहे थे। छात्रों के अनुरोध पर क्रिकेट एसोसिएशन ने छात्रों के लिए टिकट वितरण फिर से शुरू किया है। जिसकी कीमत 1 हजार रुपए हैं। इस खबर के बाद से छात्रों में काफी उत्साह है।
बता दें कि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच होना है. यह स्टेडियम अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच होस्ट करेगा. पिच की बात करें तो गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी संभावना है. हालांकि, ओस यहां बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है. दोनों ही कप्तान टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकते हैं. इस घास वाली पिच पर तेज गेंदबाजों को स्पिन के मुकाबले ज्यादा मदद मिलती है. .