परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। छुरा मुख्यमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि धान से भरी ट्रक ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया. इस हादसे में वृद्धा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मामला छुरा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक महिला सातोबाई ग्राम भैरा नवापारा की निवासी जो कि छुरा से मोटरसाइकिल में बैठकर वापस घर जा रही थी। मोटरसाइकिल से गिरने के बाद पीछे से आ रही ट्रक ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया. ट्रक खरीदी केंद्र से धान भरकर राजिम जा रही थी। हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई।