0 नगर पंचायत छुरिया में अध्यक्ष पद के लिए होना है चुनाव
छुरिया- भाजपा और कांग्रेस में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों की लंबी फेहरिस्त हो गई है । दोनों ही पार्टियों से लगभग दर्जन भर से भी अधिक दावेदारों ने अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की है । स्थानीय साहू धर्मशाला में नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए टिकट की मांग करने के लिए कांग्रेस पार्टी से जहां 11 आवेदन प्राप्त हुए थे वहीं आज दूसरे दिन भी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश पटेल ने भी ब्लाक कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा को अपना बायोडाटा सहित आवेदन सौंपा है । वे खुज्जी विधायक भोलाराम साहू के खास समर्थक में जाने जाते हैं । इसके पूर्व के चुनाव में भी उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया था । विरोध के बावजूद भी उनको कांग्रेस पार्टी से टिकट मिली थी, और उन्हें जीत हासिल हुई थी । इसके अलावा नगर पंचायत के पार्षद सुनील लारोकर ने भी अध्यक्ष पद के अपनी दावेदारी की है । इस तरह कांग्रेस से 13 दावेदारों ने चुनाव लड़ने अपनी सहमति दी है । वहीं 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए 30 आवेदन मिले हैं ।
कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी स्थानीय रेस्ट हाउस प्रांगण में अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए लड़ने वाले उम्मीदवारों से बायोडाटा मंगवाया था । जहां पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 12 आवेदन प्राप्त हुए थे, वहीं आज दूसरे दिन नगर पंचायत के पूर्व पार्षद हरिश साहू ने भी दावेदारी की है । वहीं चार भाजपा महिला नेत्रियों के बाद भवती साहू ने भी भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा मण्डल अध्यक्ष कांता साहू एवं महामंत्री संजय सिन्हा को अपना आवेदन सौंपा है । अब भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 14 दावेदार हो गये हैं ।
The post छुरिया : भाजपा-कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए दर्जन भर से भी ज्यादा दावेदार appeared first on .