0 स्थानीय रेस्ट हाउस में हुई चुनावी बैठक
छुरिया- नगर पंचायत छुरिया में कांग्रेस के बाद भाजपा में दूसरे दिन अध्यक्ष पद एवं पार्षद पद के लिए स्थानीय रेस्ट हाउस में बैठक आहूत की गई । जहां नगर के भाजपा पदाधिकारी के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज की है ।
नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पुरूषों से एक कदम आगे बढ़ते हुए भाजपा नेत्रियों ने अपनी दावेदारी कर ताल ठोंक दी है । स्थानीय रेस्ट हाउस प्रांगण में दोपहर 12 बजे भाजपा पार्टी के नगरीय निकाय नगर पंचायत छुरिया के प्रभारी दिनेश गांधी के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए 12 दावेदारों ने चुनाव लड़ने के लिए अपना बायोडाटा सहित आवेदन सौंपा है । जिसमें से पूर्व मंत्री रजिन्दरपाल सिंह भाटिया के अनुज भ्राता सतवंत सिंह भाटिया ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सबको चौंका दिया । उनके अलावा पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय पटेल, भाजपा मीडिया प्रभारी राधेश्याम शर्मा, सुरेन्द्र सिंह भाटिया, अमीर खान, रमेश कश्यप, चंद्रशेखर यादव, स्वपनिल पटेल, के अलावा चार भाजपा नेत्री जिसमें वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिन्हा, काजल जैन, द्रौपदी मंडावी, संगीता यादव, सहित 12 दावेदारों ने चुनाव लड़ने अपनी सहमति दी है । वहीं नगर के 15 वार्डों में से पार्षद पद के लिए 29 उम्मीदवारों ने अपना बायोडाटा चुनाव लड़ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष कांता साहू, भाजपा महामंत्री संजय सिन्हा को दी है । इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव, जिला भाजपा उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद डड़सेना, शेखर भरद्वाज, जगजीत सिंह भाटिया भी उपस्थित थे ।
0 15 वर्षों के वनवास को खत्म करना है- दिनेश गांधी
चुनावी बैठक में नगरीय निकाय नगर पंचायत के प्रभारी दिनेश गांधी ने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कड़े शब्दों में कहा कि जो लोग नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद पद के दावेदार है उनसे कहा कि छुरिया नगर पचंायत के चुनाव में गुटबाजी बर्दाश्त नहीं होगी । जो भी गुटबाजी करेगा, देर सबेर उनका नाम सामने आ जायेगा ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी । नगर पंचायत अध्यक्ष पद हो या पार्षद, एक व्यक्ति को ही टिकट मिलेगा शेष दावेदारों को उन्हें सहयोग कर उनको जीताना होगा । विगत 15 पंद्रह वर्षों में नगर पंचायत में कांग्रेस का अध्यक्ष बनते आ रहा है इस बार के चुनाव में 15 वर्ष के वनवास को खत्म कर नगर में भाजपा का अध्यक्ष बनाना है ।
The post छुरिया : भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 12 दावेदारों ने ठोकी ताल appeared first on .