गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के ग्राम पोंच में जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए करंट प्रवाहित तार बिछाने के मामले में बलौदा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक नाबालिग है। आरोपियों ने गांव के चारागाह के पास तार बिछाई थी जिसकी चपेट में आने से ग्रामीण बाल बाल बच गए। दोनों के खिलाफ पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।
जांजगीर जिले की बलौदा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जिनके उपर जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए करंट प्रवाहित तार बिछाने का आरोप है। ग्राम पोंच के चारागाह के पास आरोपियों ने 11 हजार वोल्ट तार से अवैध रुप से जीआई तार फंसाकर जंगली जानवरों को मारने के लिए बिछाया था जिसकी चपेट में आने से कई ग्रामीण बच गई। सूचना मिलने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे जहां गांव के जनप्रतिनिधी पहले से मौजूद थे। विद्युत विभाग की शिकायत पर पुलिस भागवत प्रसाद व एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बाईट गोपाल सतपति थाना प्रभारी बलौदा
मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है। मुख्य आरोपी को जहां जेल भेज दिया गया है वहीं नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जा रहा है।