संदेश गुप्ता@धमतरी। केरेगांव के जंगल में आग लगने से हड़कंप मच गया है। घटना केरेगांव वन परिक्षेत्र के 132 कंपार्टमेंट का है. यह आग लगभग 2 किलोमीटर तक फैला हुआ है। आग कैसे लगी ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन, सूत्रों की माने तो लोग महुआ बीनने के लिए पेड़ के नीचे सूखे पत्ते को जला देते हैं। जिससे जंगल में आग फैल जाती है।
वही इस मामले में एसडीओ का कहना है कि आग को बुझा लिया गया है और जो ग्रामीण सूखे पत्तों पर आग लगाते है उन पर कार्रवाई की जाएगी।