Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जगदलपुर : क्षय नियंत्रण के लिए बस्तर को मिला कांस्य पदक

जगदलपुर, 25 मार्च 2023 : क्षय नियंत्रण के लिए बस्तर जिले को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाए छत्तीसगढ़ शासन राज्य क्षय उन्मूलन कार्यालय के द्वारा छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के कार्य उपलब्धियों की समीक्षा किया गया।

प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सेंट्रल टीबी डिवीजन के एनटीइपी गाइडलाइन अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट टीबी सेल के द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में निर्धारित 9 इंडिकेटर के 100 नंबर में सभी जिलों का वार्षिक रेंकिग जारी किया जाता है।

वर्ष 2022 के मूल्यांकन में जिला बस्तर 9 इंडिकेटर के 100 नंबर में से 85.1 नंबर प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। वर्ष 2022 के कार्य उपलब्धियों के लिए जिला बस्तर को बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट 2022 अवार्ड प्रदाय किया गया है।

यह भी पढ़ें :-शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति पश्चात पदांकन काउंसलिंग के माध्यम से : मंत्री डॉ. टेकाम

24 मार्च को विश्व क्षय दिवस सम्मेलन 2023 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में जिला बस्तर को सब नेशनल सर्टीफीकेशन फार टीबी ईलीमीनेशन अवार्ड का ब्रॉज मेंडल प्रदाय किया गया है।

प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को टीबी रोग के संबंध में जन जागरूकता हेतु विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में राज्य से प्राप्त दिशानिर्देशानुसार जिला बस्तर में 24 मार्च 2023 को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में वल्र्ड टीबी डे के थीम वी कैन ईन्ड टीबी पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाएं के संयुक्त संचालक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला क्षय अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधक व स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी, युवोदय, रेडक्रास, पिरामल, जपाईगो, मितानीन कार्यक्रम इत्यादि के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

साथ ही शासकीय नर्सिंग कॉलेज, महारानी अस्पताल परिसर में स्टुडेन्ट के साथ कार्यक्रम कर शपथ ग्रहण किया गया। जिला बस्तर के समस्त आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में भी कार्यक्रम कर टीबी के संबंध में जागरूकता एवं टीबी स्क्रीनिंग की कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला विकासखण्ड, हेल्थ वेलनेस सेंटर में आगामी दिवस 24 मार्च से 13 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम किया जाएगा।

The post जगदलपुर : क्षय नियंत्रण के लिए बस्तर को मिला कांस्य पदक appeared first on Clipper28.

https://clipper28.com/hi/jagdalpur-bastar-got-bronze-medal-for-decay-control/