नितिन@रायगढ़। जिले में सिलसिलेवार हो रही चोरियों का खुलासा हुआ है। जड़ी-बूटी, शहद बेचने के नाम पर जिले में सक्रिय अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 आरोपी देशी कट्टा और 5 रांउड के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।
आरोपियों की पहचान में सीसीटीवी की अहम भूमिका रही। साइबर सेल के साथ थाना चक्रधरनगर, जूटमिल की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी सफलता रही है।
आरोपियों से नगद 2 लाख 36 हजार और सोने चांदी के जेवरात बरामद। गिरोह ने घरघोड़ा,चक्रधर नगर, जूटमिल और कोतरारोड क्षेत्र में चोरियों को अंजाम दिए थे। पुलिस जांच टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि सभी चोरियों में लगभग एक ही पैटर्न का उपयोग किया गया था। एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा थानों की टीम के साथ साइबर सेल को आरोपियों की पतासाजी के लिए लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के चोरी के पैटर्न और सीसीटीवी एनालिसिस करते हुए जांच आगे बढ़ा रही थी। टीआई चक्रधरनगर प्रशांत राव और टीआई जूटमिल राम किंकर यादव अपने इलाके के संदेहियों की धड़पकड़ कर पूछताछ किया जा रहा था। और सायबर सेल की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। पुलिस ने कुछ संदिग्धों की धर पकड़ कर पूछताछ किया तो सीसीटीवी फुटेज और पकड़े गए संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी करना कबूला है और घटना की विस्तृत जानकारी दी।