दंतेवाड़ा| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में अचानक एक कुएं से पेट्रोल निकलने से वहां हड़कंप मच गया था. देखते-ही देखते उस घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. लोग इसे चमत्कार मानकर बाल्टी भर-भर कर पेट्रोल अपने घर ले जाने लगे. इसकी जानकारी लगते ही पुलिस टीम वहां पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया.
पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की तो माजरा समझ में आया.
दरअसल उस कुएं से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक पेट्रोल पंप है, जिसका टैंक फट गया था. उसी टंकी से पेट्रोल रिसकर कुएं में जमा हो रहा था.
पुलिस ने बताया कि शहर के पुराने बस स्टैंड में बाफना पेट्रोल पंप है.
कुछ दिन पहले ही पेट्रोल पंप के मालिक ने पुलिस थाने में शिकायत की थी पेट्रोल पंप से पेट्रोल की चोरी हो रही है.
इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की थी लेकिन मामले में कुछ पता नहीं चल पाया था.
इसी बीच यह घटना हुई. पेट्रोल पंप के ठीक पीछे भोलू जैन के घर के कुएं से पेट्रोल निकलने की चर्चा शहर में आग की तरह फैल गई.
बताया गया कि बुधवार को भोलू जब कुएं में बाल्टी से पानी निकाला तो पानी के साथ पेट्रोल निकला.
गीदम पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
रात भर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. लोगों की आवाजाही को भी बंद कर दिया गया था.
किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम को भी तैनात किया था.
पेट्रोल पंप के मालिक ने टंकी फटने की जानकारी कंपनी को दे दी है.
The post जब कुएं से निकलने लगा पेट्रोल ! appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.