अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले के जिला अस्पताल में उस वक्त सभी काम बंद हो गए, जब डॉक्टर सहित हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी काली पट्टी लगाकर गेट के बाहर विरोध करने लगे।
दरअसल जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर अनीस राम से कल ड्यूटी के दौरान कुछ लोगों के द्वारा मारपीट किया गया था। इस घटना को लेकर आज जिले के सभी डॉक्टर और स्टाफ द्वारा काली पट्टी लगाकर कार्रवाई की मांग करने लगे और अस्पताल परिसर से बाहर निकल आये। जिसके बाद डॉक्टर और स्टाफ को जिले के स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा समझाइश देकर किसी प्रकार काम पर वापस जाने के लिए मना लिया गया है। उनके आश्वासन के बाद फिलहाल अभी डॉक्टर अपने काम में पर लौट गए हैं, लेकिन अभी भी सभी स्टाप हाथ में काली पट्टी लगाकर सांकेतिक विरोध कर रहे है।
साथ ही उन्होंने स्वास्थ विभाग को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर 24 घंटे के अंदर पुलिस के द्वारा आरोपियों के ऊपर कोई कड़ी कार्रवाई नही कि जाती है तो हम पूरे काम को स्थगित करके विरोध प्रदर्शन करेंगे।
वहीं CMHO ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कल शाम 4 बजे डॉक्टर अपने ड्यूटी पर थे और इलाज कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया है। जिसको लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी काफी गुस्से में हैं और उन लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए भी चिंतित हैं।