गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। विधानसभा चुनाव आठ महीने हो शेष है। और जगह-जगह चुनावी सरगर्मी प्रारंभ हो चुका है जहां विपक्ष में बैठी भाजपा इस बार हर हाल में छत्तीसगढ़ सरकार बनाने एड़ी चोटी एक कर रही है वही जगह-जगह सरकार को घेरने के लिए मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम चला रही है। लेकिन इसी बीच डोंगरगढ में भाजपा में गुटबाजी देखने को मिली। भाजपा पूर्व विधायक रामजी भारती के समर्थकों के द्वारा मंच संचालन को लेकर भी बड़े नेताओं में नराजगी देखने को मिली और मंडल अध्यक्ष अमित जैन का भी उपेक्षा देखने को मिला।
जिले के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ सभी दृष्टि कोंन से काफी मजबूत शहर है और डोंगरगढ़ के विधायक भुनेश्वर बघेल है जो कि कांग्रेस से है। बता दे कि यह कार्यक्रम विधायक भुनेश्वर बघेल के शासकीय आवास के सामने में ही भारतीय जनता पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। बता दे कि मोर आवास मोर अधिकार के तहत यह धरना प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे कई कुर्सियां खाली पड़ी थी और जो थोड़ा बहुत भीड़ था वह दूसरे गांव के ग्रामीण थे जो आवास मिलने व पट्टा मिलने के आश्वासन से आये थे ।
हालांकि भाजपा ने सरकार आने के बाद आवास दिलाने की बात कही है। इस कार्यक्रम में शहर व गांव के कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने दूरी बना रखी थी। कारण भाजपा के पूर्व विधायक रामजी भारती को माना जा रहा क्योंकि रामजी भारती के कार्य प्रणाली से कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता में भी नाराजगी देखने को मिल रहा है कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री नंदकुमार शाय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह,मधुसूदन यादव,भरत वर्मा विधायक विनोद खांडेकर , सरोजनी बंजारे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।