घर पर सो रही महिला बकरी और कुत्तों का शोर सुनकर उसने बाघिन को कुत्ता समझकर उस पर हाथ फेरा. जैसे ही हाथ सिर पर गया वो चौंक कर खड़ी हो गई. उसने देखा कि वो कुत्ता नहीं बल्कि बाघिन थी. फिर हम वहां से भाग खड़े हुए और देवर की चारपाई पर गिर गए. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने तुरंत ही पुलिस और वन विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने देखा कि महिला के घर पर बाघिन के पैर के निशान बने थे. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के DFO नवीन खंडेलवाल ने बताया कि बाघिन को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति मिलते ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
दरअसल बृहस्पतिवार की शाम बाघिन को शहर में स्थित जेपी होटल और निर्मल होटल की बाउंड्री वॉल के पास देखा गया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अगले दिन शुक्रवार को बाघिन को शहर से कुछ दूर देवहा नदी के पास देखा गया. इसके बाद बाघिन रात में सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव संडा गांव में पहुंच गई. जहां महारानी के घर में बंधी बकरी को उसने मार डाला और कमरे में जाकर बैठ गई.
घर पर सो रही महिला ने बताया कि बकरी और कुत्तों का शोर सुनकर उसने बाघिन को कुत्ता समझकर उस पर हाथ फेरा. जैसे ही हाथ सिर पर गया वो चौंक कर खड़ी हो गई. उसने देखा कि वो कुत्ता नहीं बल्कि बाघिन थी. फिर हम वहां से भाग खड़े हुए और देवर की चारपाई पर गिर गए.