विवाह से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है. इसमें दुल्हन ने अचानक ऐसी हरकत कर दी जिसे देख सारे मेहमान चौंक गए. मामला जयमाला से जुड़ा हुआ था. किसी ने दूल्हे को इतना ऊपर उठा लिया कि दुल्हन चाहकर भी वहां पहुंच नहीं पाई. इसके बाद कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ गया.
मदद करने वाले को पड़ा झापड़
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला के लिए दूल्हा-दुल्हन और उसके रिश्तेदार सभी स्टेज पर आ चुके हैं. सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. दूल्हे के पीछे खड़ा शख्स अचानक उसे ऊपर उठा लेता है ताकि दुल्हन उस तक पहुंच ही ना पाए. दुल्हन अब चाहकर भी दूल्हे के गले में जयमाला नहीं पहना पा रही थी. उसकी हालत देख पीछे खड़े मेहमान से रहा नहीं गया और उसने दुल्हन को ऊपर उठा लिया ताकि वो दूल्हे के गले में जयमाला डाल सके. दोनों ने फिर एक दूसरे को जयमाला पहना दिया. मगर नीचे उतरते ही दु्ल्हन ने मेहमान को जोरदार चांटा जड़ दिया.
शादी में मच गया हंगामा
दुल्हन की इस हरकत से मेहमान तो चौंका ही शादी में आया हर कोई हैरत में पड़ गया. इस दौरान मेहमान को संभालने उसकी पत्नी नजदीक आई मगर अब उसने बदले में अपनी पत्नी को ही चांटा जड़ दिया. साथ ही गुस्से में शादी छोड़कर चला गया. शादी से जुड़े इस वीडियो पर नेटिजन्स के रिएक्शन खूब पोस्ट हो रहे हैं. इसे bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘देखा लापरवाही का नतीजा.’
थप्पड़ ठीक नहीं है प्रेम से समझाइए प्रेम से समझ जाएंगे उससे बेहतर कुछ नहीं है प्रेम में बहुत बड़ी ताकत है जो प्रेम से संभल जाए समझ जाए या मान जाए तो अच्छी बात है वरना जो प्रेम से नहीं माने उससे किनारा कर दीजिए किनारे ही बेहतर है उसे फिर चाहे वह अपना हो या पराया हो उससे किनारा करना ही बेहतर है भगवान यह नहीं रहते तुम तो गुस्सा हो लेकिन जो नादान होते हैं समझ नहीं होते वह दुख सह लेते हैं समझ नहीं पाते हैं इसलिए उन लोगों से किनारा ही दूर अच्छा रहता है उनको उनके हाल पर छोड़ नहीं देता है