रायपुर। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। जय प्रकाश मौर्य को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले 2007 बैच के आईएएस मोहम्मद कैसर अब्दुल हक इस पद को संभाल रहे थे। जिन्हें इस पद से मुक्त करते हुए मोहम्मद कैसर अब्दुल हक का शेष प्रभार यथावत रहेगा।