Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जर्जर भवनों में लगाई जा रही कक्षाएं, खतरे में बच्चों की जान, डर के मारे परिजन बच्चों को नहीं भेज रहे स्कूल

शिव शंकर साहनी@सरगुजा।  जिले में शिक्षा विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां 1100 स्कूलों का मरम्मत कार्य किया जाना था. बावजूद इसके अब तक 400 स्कूलों का ही आधे-अधूरे तरीके से निर्माण किया गया है. जहां छत्तीसगढ़ में 26 जून से स्कूल के नए सत्र की शुरुआत हो गई है. लेकिन बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल के भवन तक व्यवस्थित ढंग से उपलब्ध नहीं हो सका है. इधर अभिभावक भी जर्जर भवन में अपने बच्चों को भेजने के लिए कतरा रहे हैं. 

जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड में सैकड़ों स्कूलों का मरम्मत कार्य किया जाना था. बावजूद इसके जर्जर स्कूल भवनों का पूर्ण तरीके से निर्माण नहीं किया जा सका है. जिसकी वजह से बच्चों को भवन में पढ़ने के लिए सोचना पड़ रहा है, क्योंकि बरसात के मौसम में जर्जर भवनों में पढ़ाई करना मुश्किल हो जाता है. इधर अभिभावक भी जर्जर भवनों को देखकर बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज भी कर रहे हैं. इधर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहां की सरगुजा जिले में 1100 स्कूलों के मरम्मत का कार्य किया जाना है. जिसके लिए संबंधित विभागों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अब तक 400 से अधिक स्कूलों का मरम्मत कार्य पूर्ण किया गया है. और आने वाले समय में जल्द से जल्द सभी स्कूल भवनों का मरम्मत कार्य पूर्ण किया कर लिया जाएगा साथ ही बच्चों को जर्जर भवनों में बैठने की अनुमति नहीं दी गई है. इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

बहरहाल सरगुजा जिले में 1100 स्कूलों में मरम्मत का कार्य किया जाना है. लेकिन मरम्मत कार्य एजेंसी के द्वारा एक ठेकेदार को कई काम देने की वजह से ठेकेदार सही समय पर कार्य नहीं कर पा रहा है. जिसकी वजह से स्कूल मरम्मत कार्य में धीमी गति देखने को मिल रही है. लेकिन जिला प्रशासन को सख्त रवैया के साथ कार्य में तेजी लाने सहित अधिकारियों को कड़े निर्देश देने की जरूरत है. जिससे की भविष्य गढ़ने वाले बच्चों का भविष्य आने वाले समय के लिए बेहतर हो सके।

https://khabar36.com/classes-being-held-in-dilapidated-buildings/