बिलासपुर। जिले के मुक्तिधाम में दो लोगों पर जलती चिता के पास तंत्र मंत्र की साधना का आरोप लगा है. इनमें एक पुरुष और एक महिला है. घटना का खुलासा होने पर लोगों ने इन महिला पुरुष से मारपीट की फिर उनको पुलिस के हवाले कर दिया. इस केस में पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये पूरी घटना बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है. यहां मुक्तिधाम में शनिवार देर रात जलती चिता के सामने एक महिला और एक पुरुष तंत्र-मंत्र कर रहे थे. इस दौरान लोगों ने देखा तो अनहोनी के डर से उसे पकड़ लिया और पूछताछ करने लगे. जब दोनों गोलमोल जवाब देने लगे तब स्थानीय लोगों ने जमकर उनकी पिटाई कर दी और थाने में दोनों को सौंप दिया.