जशपुरनगर जशपुर जिले के जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर में पदस्थ सहायक सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह चौहान को शुक्रवार को जिला जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार द्वारा कार्यमुक्त कर दिया गया। इस अवसर पर कार्यालय के सुषमा कुजूर, विनोद कुमार यादव, कौशल्या एवं रवि , राजकुमार राम, रविन्द्र राम, अशोक तिर्की उपस्थित थे। जनसंपर्क कार्यालय कोरबा स्थानांतरण किया गया है ज्ञात हो कि चौहान विगत तीन वर्षाे से अधिक जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर में कार्यरत थे। सुरजीत चौहान ने जिले में बिताए अपने कार्यकाल को याद करते हुए कार्यालय में कार्यरत अधिकारी और सभी कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही सभी पत्रकार साथियों से मिले सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया। जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत सभी ने चौहान के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उन्हें विदाई दी।
The post जशपुरनगर : सहायक सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह को जिला जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरबा स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई appeared first on .