जशपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अज्ञात बदमाशों ने एसबीआई कियोस्क ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक पर फायरिंग कर दी. लेकिन गोली बीच बचाव करने आई दादी को लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी जंगल की ओर भाग गए.
घटना की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने की है.
घटना कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव की है. मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे दो नकाबपोश मोटरसाइकिल पर सवार होकर बटईकेला एसबीआई कियोस्क ग्राहक सेवा केन्द्र पहुंचे.
आरोपी सीधा कियोस्क केन्द्र में घुसे और संचालक संजू गुप्ता पर कट्टा तान कर लूटपाट करने लगे.
संजू ने विरोध किया तो मारपीट करते हुए कट्टे की बट से हमला किया. इसे देख बीच बचाव करने उसकी 65 साल की दादी उर्मिला गुप्ता सामने आ गईं.
दादी उर्मिला गुप्ता ने साहस दिखाते हुए हमलावरों से रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की, जिससे हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. जबकि संजू गुप्ता को कट्टे की बट से मारा गया, जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें कांसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया गया कि गोलीबारी के बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जल्दी ही आरोपियों को गिरफ़्तार करने का दावा किया है.
इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
The post जशपुर SBI संचालक पर फायरिंग, बचाने आई दादी की गोली लगने से मौत appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.