बिलासपुर। भारत के राष्ट्रपति ने छग हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी की सेवानिवृत्ति के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस गौतम भादुड़ी को नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 11 मार्च, 2023 से प्रभावी होगी।
इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि “भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करने के लिए, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस गौतम भादुड़ी को नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी की सेवानिवृत्ति के परिणामस्वरूप 11.03.2023 से यह नियुक्ति प्रभावी होगी।”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर