गोपाल शर्मा@जाजंगीर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक जांजगीर जिले के प्रवास पर रही। महिला आयोग ने जांजगीर जिले में 6 वीं जनसुनवाई की। जहां आयोग द्वारा जिले के लंबित 187 प्रकरण को देखते हुए दो दिन तक 40-40 प्रकरण की सुनवाई करने की तैयारी की है।
इन सुनवाई में कई महत्वपूर्ण मामले सामने आये। जिसमें पति पत्नी ने आयोग के सामने एक साथ रहने की सहमति दी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बलौदा थाना के चांदी पहाड़ में साधु द्वारा गाँव कि महिला को बहलाफुसला कर दुष्कर्म करने के मामले का हवाला देते हुए महिलाओ से आह्वान किया कि साधुओं के प्रभाव में आने से बचने और अपनी जिंदगी को बर्बाद होने से बचाने का आह्वान किया।