Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जिला जेल में शतरंज प्रशिक्षण शिविर एवं प्रतियोगिता संपन्न

राजनांदगांव। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग की पहल और जिला शतरंज संघ व जिला जेल के सहयोग से नवा बिहान मिशन के तहत जिला जेल राजनांदगांव में 22 से 31 जुलाई 2024 तक 10 दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल आज जिला जेल राजनांदगांव में नवा बिहान मिशन के तहत आयोजित 10 दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर एवं प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। प्रतियोगिता में विजेता शेख जश्मुद्दीन, उप विजेता संजू पटेल तथा तीसरा स्थान रोशन सिन्हा ने प्राप्त किया, जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। छत्तीसगढ़ में पहली बार जेल बंदियों के लिए आयोजित शतरंज प्रशिक्षण शिविर एवं प्रतियोगिता में 46 प्रतिभागी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर एवं शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर एवं प्रशिक्षकों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, जेल अधीक्षक अक्षय सिंह राजपूत, महासचिव छत्तीसगढ़ शतरंज संघ विनोद राठी, अध्यक्ष जिला शतरंज संघ ललित भंसाली, मुख्य प्रशिक्षक प्रकाश शर्मा सहित शतरंज प्रशिक्षक, पूर्व शतरंज खिलाड़ी और जिला जेल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। आयोजन को सफलतापूर्वक संचालन में रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर, पीएल गेड़ाम, मिर्जा मतीन बेग, प्रशांत गुप्ता, ऋषभ नाहटा का योगदान रहा। आभार प्रदर्शन जिला जेल शिक्षक टीपी चंद्रवंशी द्वारा किया गया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=12686