Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जिले के अजयगढ़ कस्बे से तिरंगे के अपमान का मामला, अशोक चक्र को हटाकर अरबी भाषा में कथित तौर पर कलमा लिखा

पन्ना
जिले के अजयगढ़ कस्बे से तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। यहां की जामा मस्जिद में तिरंगा लगा हुआ था, जिसमें अशोक चक्र को हटाकर अरबी भाषा में कथित तौर पर कलमा लिखा गया था। इस मामले में बजरंग दल की ओर से अजयगढ़ पुलिस को कार्रवाई के लिए एक लिखित आवेदन भी दिया गया है। इस मामले में विहिप व बजरंग दल ने तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।

अज्ञात व्यक्ति ने किया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान
पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि अजयगढ़ नगर परिषद के पास स्थित बड़ी मस्जिद में 17 सितंबर मंगलवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का प्रयास किया। इस राष्ट्र ध्वज में अशोक चक्र की जगह अरबी भाषा में कलमा लिखकर प्रदर्शित किया गया। बजरंग दल का कहना है कि इस तरह से देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है।

यह कृत्य देश की आस्था के साथ खिलवाड़
इस घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित समस्त हिंदूवादी संगठनों और हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है। विहिप और बजरंग दल ने इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। हिंदूवादी संगठनों का यह भी कहना है कि अगर तीन दिनों में आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य को खंगाले जा रहे
इस मामले में अजयगढ़ पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर राष्ट्रध्वज के अपमान की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य को खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही जिसके बाद जिम्मेदार एवं दोषी लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

The post जिले के अजयगढ़ कस्बे से तिरंगे के अपमान का मामला, अशोक चक्र को हटाकर अरबी भाषा में कथित तौर पर कलमा लिखा appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=166489